{"_id":"649c3c34cc13ecb0f102380f","slug":"cuet-ug-answer-key-2023-released-know-how-to-check-at-cuet-samarth-ac-in-2023-06-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CUET UG Answer Key 2023: सीयूईटी यूजी परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी, ऐसे करें चेक","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
CUET UG Answer Key 2023: सीयूईटी यूजी परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी, ऐसे करें चेक
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: सौरभ पांडेय
Updated Wed, 28 Jun 2023 07:36 PM IST
सार
CUET UG Answer Key 2023: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने 28 जून, 2023 को सीयूईटी यूजी परीक्षा की प्रोविजनल उत्तर कुंजी 2023 जारी कर दी है।

CUET UG 2023 Last Date
- फोटो : Amar Ujala Graphics

विस्तार
CUET UG Answer Key 2023 OUT: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने 28 जून, 2023 को सीयूईटी यूजी परीक्षा की प्रोविजनल उत्तर कुंजी 2023 जारी कर दी है। कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा स्नातक में शामिल रहे उम्मीदवार अब सीयूईटी यूजी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in के माध्यम से उत्तर कुंजी और रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर सकते हैं।
Trending Videos
यूजीसी के अध्यक्ष एम. जगदेश कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए ट्वीट में लिखा है, “राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने सीयूईटी यूजी –2023 को चुनौती देने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए वेबसाइट https://cuet.samarth.ac.in पर रिकॉर्डेड प्रतिक्रियाओं के साथ अंतरिम उत्तर कुंजी और प्रश्न पत्र अपलोड कर दिए हैं।”
The National Testing Agency has uploaded the Provisional Answer Keys, and Question Papers with Recorded Responses on the website https://t.co/6511A38EDk for all candidates who appeared for CUET (UG) – 2023 to challenge.
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) June 28, 2023
विज्ञापन
एनटीए की तरफ से जारी सीयूईटी यूजी की अंतरिम उत्तर कुंजी पर आपत्ति विंडो 29 जून को खुलेगी और 30 जून, 2023 रात 11:50 बजे बंद हो जाएगी। जो उम्मीदवार उत्तर कुंजी से संतुष्ट नहीं हैं, वे प्रति प्रश्न केवल दो सौ रुपये का शुल्क देकर चुनौती दे सकते हैं। ध्यान रहे कि एक बार शुल्क जमा होने के बाद वापस नहीं होगा। उम्मीदवारों द्वारा की गई चुनौतियों का सत्यापन विषय विशेषज्ञों के पैनल द्वारा किया जाएगा। यदि किसी उम्मीदवार की चुनौती सही पाई जाती है, तो उत्तर कुंजी को संशोधित किया जाएगा और उसके बाद सभी उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया में लागू किया जाएगा।
संशोधित अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर, परिणाम तैयार और घोषित किया जाएगा। सीयूईटी (यूजी) - 2023 से संबंधित अधिक स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार 011- 40759000 पर भी संपर्क कर सकते हैं या cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने लगभग 14,90,000 उम्मीदवारों के लिए भारत भर के 387 शहरों और भारत के बाहर 24 शहरों में नौ चरणों में 21 मई 2023 से 23 जून 2023 तक कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट [सीयूईटी (यूजी)] - 2023 आयोजित किया था।
CUET UG 2023 Answer Key ऐसे करें डाउनलोड
-
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
-
वेबसाइट पर दिए गए उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें।
-
अपना क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
-
अब उत्तर कुंजी देखें और डाउनलोड करें।