MI Inning
173/4 (16.3 ov)
Target: 222
N. Tilak Varma 48(25)*
Hardik Pandya 35 (11)
Mumbai Indians need 49 runs in 21 remaining balls
KKR vs GT Highlights: गुजरात ने कोलकाता को सात विकेट से हराया, अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची
{"_id":"644ce0fb9ac8246bb706bfdb","slug":"kkr-vs-gt-live-cricket-score-kolkata-knight-riders-vs-gujarat-titans-ipl-2023-39th-match-at-eden-gardens-2023-04-29","type":"live","status":"publish","title_hn":"KKR vs GT Highlights: गुजरात ने कोलकाता को सात विकेट से हराया, अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Sat, 29 Apr 2023 07:57 PM IST
खास बातें
KKR vs GT Indian Premier League 2023 Highlights: आईपीएल 2023 के 39वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन बनाए। गुजरात ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस
- फोटो : IPL/BCCI

Trending Videos
लाइव अपडेट
07:48 PM, 29-Apr-2023
गुजरात ने कोलकाता को सात विकेट से हराया
गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हरा दिया है। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 179/7 का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 17.5 ओवर में तीन विकेट खोकर 180 रन बना लिए और मैच अपने नाम कर लिया। कोलकाता के लिए गुजरात ने 81 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन गुजरात के विजय शंकर ने नाबादा 51 और शुभमन गिल ने 49 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। गुजरात के पास आठ मैच के बाद 12 अंक हैं।गुजरात के लिए गेंद के साथ शमी ने तीन विकेट लिए। नूर अहमद और जोशुआ लिटिल को दो-दो विकेट मिले। वहीं, कोलकाता के लिए हर्षित राणा, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन ने एक-एक विकेट लिया।
07:38 PM, 29-Apr-2023
KKR vs GT Live Score: मिलर और शंकर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
डेविड मिलर और विजय शंकर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों बल्लेबाज तेजी से रन बना रहे हैं और गुजरात का स्कोर 150 रन के पार जा चुका है। इसके साथ ही गुजरात की टीम जीत के करीब पहुंच गई है। 17 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 166 रन है।07:31 PM, 29-Apr-2023
KKR vs GT Live Score: मिलर और शंकर के बीच अच्छी साझेदारी
डेविड मिलर और विजय शंकर के बीच शानदार साझेदारी हो चुकी है। दोनों मिलकर गुजरात को मैच में बनाए हुए हैं। खासकर मिलर तेजी से रन बना रहे हैं। 16 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर तीन विकेट पर 142 रन है।07:18 PM, 29-Apr-2023
KKR vs GT Live Score: गुजरात का स्कोर 100 रन के पार
तीन विकेट के नुकसान पर गुजरात का स्कोर 100 रन के पार जा चुका है। डेविड मिलर और विजय शंकर क्रीज पर हैं। 14 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर तीन विकेट पर 111 रन है। गुजरात को जीत के लिए छह ओवर में 69 रन की जरूरत है।07:11 PM, 29-Apr-2023
KKR vs GT Live Score: गुजरात का तीसरा विकेट गिरा
93 रन के स्कोर पर गुजरात का तीसरा विकेट गिरा है। शुभमन गिल 35 गेंद में 49 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके लगाए और सुनील नरेन ने उन्हें आंद्रे रसेल के हाथों कैच कराया। अब डेविड मिलर और विजय शंकर के रूप में दो नए बल्लेबाज क्रीज पर हैं।07:08 PM, 29-Apr-2023
KKR vs GT Live Score: गुजरात का दूसरा विकेट गिरा
91 रन के स्कोर पर गुजरात टाइटंस का दूसरा विकेट गिरा है। कप्तान हार्दिक पांड्या 20 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। हर्षित राणा ने उन्हें विकेटों के सामने फंसाया। हार्दिक ने अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया।
विज्ञापन
07:05 PM, 29-Apr-2023
KKR vs GT Live Score: हार्दिक और गिल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों ने 38 गेंद में 50 रन जोड़े हैं। अब गिल संभलकर खेल रहे हैं। वहीं, हार्दिक तेजी से रन बना रहे हैं।06:44 PM, 29-Apr-2023
KKR vs GT Live Score: गुजरात का स्कोर 50 रन के पार
एक विकेट के नुकसान पर गुजरात का स्कोर 50 रन के पार जा चुका है। कप्तान हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल क्रीज पर हैं। पावरप्ले में गुजरात ने एक विकेट खोकर 52 रन बनाए हैं। गिल अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं।06:38 PM, 29-Apr-2023
KKR vs GT Live Score: गुजरात का पहला विकेट गिरा
41 रन के स्कोर पर गुजरात टाइटंस का पहला विकेट गिरा है। ऋद्धिमान साहा 10 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। आंद्रे रसेल ने उन्हें हर्षित राणा के हाथों कैच कराया। अब शुभमन गिल के साथ कप्तान हार्दिक पांड्या क्रीज पर हैं। पांच ओवर के बाद गुजरात का स्कोर एक विकेट पर 47 रन है।06:32 PM, 29-Apr-2023