sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
  • text
  • text
  • text
  • text
हिंदी समाचार / photo gallery / sports / 9 साल की उम्र में पिता को खोया, वर्ल्ड चैंपियनशिप में रचा इतिहास, बैन भी झेला, जानें विनेश फोगाट की पूरी कहानी

9 साल की उम्र में पिता को खोया, वर्ल्ड चैंपियनशिप में रचा इतिहास, बैन भी झेला, जानें विनेश फोगाट की पूरी कहानी

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाने के बाद सुर्खियों में बनी हुई हैं. विनेश फोगाट, बंजरंग पूनिया और साक्षी समेत कई स्टार पहलवानों के साथ जंतर-मंतर पर डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठी हुई हैं. आइए, ऐसे में जानते हैं विनेश फोगाट के संघर्ष, जुनून, जज्बे और समर्पण की पूरी कहानी.

01
(Vinesh Phogat/Instagram)

विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक सहित कई स्टार पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न और पहलवानों को धमकाने के आरोपों के साथ जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हुए हैं. आईओए को आरोपों पर अपनी जांच अभी पूरी करनी है जबकि सरकार द्वारा गठित निगरानी पैनल की जांच को अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है. तीन महीने के लंबे इंतजार से निराश पहलवानों ने 23 अप्रैल से जंतर मंतर पर फिर से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष की गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. वहीं, दूसरी तरफ पहलवानों के इस कदम से आईओए खुश नहीं है. इस मामले में विनेश फोगाट ने यह भी आरोप लगाया है कि कई पहलवानों और उनके परिवारों को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप वापस लेने के लिए धमकियां भी मिल रही हैं. इस मामले से चर्चा में आने वाली पहलवान विनेश फोगाट ने भारत के लिए ढेरों मेडल जीते हैं. विनेश फोगाट को टोक्यो ओलंपिक के दौरान अनुशासनहीनता के लिए अस्थाई रूप से बैन कर दिया गया था. इसके बाद उन्होंने माफी मांगी थी. भारतीय कुश्ती महासंघ ने उनके माफीनामे को स्वीकार कर इस विवाद को खत्म कर दिया था, लेकिन विनेश अब एक बार फिर से खुले तौर पर भारतीय कुश्ती महासंघ पर बड़े आरोप लगा रही हैं. (Vinesh Phogat/Instagram)

02
(Vinesh Phogat/Instagram)

भारत के बेहतरीन पहलवानों में से एक विनेश फोगाट के पीछे एक मजबूत कुश्ती विरासत है. दो बार की ओलंपियन विनेश फोगाट के पास एक दर्जन से ज्यादा मेडल हैं. विनेश ने अपनी चचेरी बहनों गीता फोगाट और बबीता कुमारी के नक्शेकदम पर चलते हुए कुश्ती को अपना करियर चुना. महज नौ साल की उम्र में विनेश फोगाट को अपने पिता के असमय निधन का सदमा झेलना पड़ा था. विनेश फोगाट का जन्म 25 अगस्त 1994 को एक पहलवानों के परिवार में हुआ. कठिनाई और दर्द के बीच उनके ताऊ महावीर फोगाट ने विनेश को मार्गदर्शन दिया और शानदार रेसलर बनने में मदद की. (Vinesh Phogat/Instagram)

03
(Vinesh Phogat/Instagram)

शानदार जूनियर करियर के बाद विनेश फोगाट ने 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में 48 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल जीतते हुए अपना पहला बड़ा इंटरनेशनल खिताब जीता. विनेश ने इस्तांबुल में अपना ओलंपिक क्वॉलिफाइंग इवेंट जीतकर रियो 2016 के लिए अपना कोटा स्थान पक्का कर लिया था. लेकिन क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने के बाद विनेश का 21 साल की उम्र में अपने देश के लिए मेडल जीतने का सपना टूट गया था. अंतिम आठ में चीन की सुन यानन का सामना करने वाली विनेश को दाहिने घुटने में चोट लग गई थी. इसके बाद 2018 कॉमनवेल्थ और एशियाई गेम्स दोनों में गोल्ड मेडल जीतकर उन्होंने अपना आत्मविश्वास वापस पाया. (Vinesh Phogat/Instagram)

04
(Vinesh Phogat/Instagram)

50 किग्रा से 53 किग्रा वर्ग में जाने के बाद विनेश फोगाट और भी मजबूत होती चली गई हैं. वह एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स दोनों में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं. उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में 3 गोल्ड और एशियन गेम्स में एक गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने 2019 में कजाकिस्तान में ब्रॉन्ज मेडल भी जीता, जो उनका पहला वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडल था. (Vinesh Phogat/Instagram)

05
(Vinesh Phogat/Instagram)

वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने अपने दमदार परफॉर्मेंस से टोक्यो ओलंपिक 2020 में जगह बनाई. 2020 टोक्यो ओलंपिक में विनेश क्वार्टर फाइनल में बाहर हो गई थी. रोम में एक इवेंट में 53 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल करने के बाद वह अपनी श्रेणी में वर्ल्ड नंबर 1 बन गईं. उन्होंने 2021 एशियाई चैंपियनशिप में अपना पहला गोल्ड भी जीता. टोक्यो में मिली हार के बाद विनेश ने खुलासा किया था कि वह टोक्यो 2020 के दौरान शारीरिक और मानसिक रूप से फिट नहीं थी. इसके तुरंत बाद उनकी कोहली की सर्जरी भी हुई थी. (Vinesh Phogat/Instagram)

06
 (Vinesh Phogat/Instagram)

टोक्यो ओलंपिक के बाद विनेश फोगाट विवादों को लेकर चर्चा में थी. भारतीय कुश्ती महासंघ ने अनुशासनहीनता से जुड़े एक मामले में विनेश फोगाट को अस्थाई रूप से बैन कर दिया था. खबरें आई थीं कि विनेश ने खेल गांव में रहने से इंकार किया था. इसके अलावा उन्होंने भारतीय दल के आधिकारिक प्रायोजक की जर्सी भी पहनने से मना कर दिया था. इस पर काफी हंगामा हुआ था और माफी के बाद विनेश का बैन हटा दिया गया था. (Vinesh Phogat/Instagram)

07
(Vinesh Phogat/Instagram)

विनेश फोगाट को 2016 में अर्जुन पुरस्कार और 2020 में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार (भारत का सर्वोच्च खेल सम्मान) से सम्मानित किया गया था. विनेश फोगाट ने पहलवान सोमवीर राठी दिसंबर 2018 में शादी की थी. विनेश और सोमवीर की सगाई एयरपोर्ट की पार्किंग में हुई थी, जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. (Vinesh Phogat/Instagram)

08
(Vinesh Phogat/Instagram)

विनेश फोगाट जब एशियन गेम्स 2018 में गोल्ड मेडल जीतकर भारत लौटी तो उनका जमकर स्वागत हुआ. एयरपोर्ट पर खूब ढोल नगाड़े बजे. फूलों की बारिश हुई. फिर पार्किंग एरिया में पहलवान सोमवीर राठी ने अंगूठी पहनाकर विनेश के साथ सगाई की. यह 25 अगस्त का दिन था. इसी दिन विनेश का जन्मदिन भी था तो उन्होंने एयरपोर्ट पर ही केक काटकर अपना जन्मदिन भी मनाया था. (Vinesh Phogat/Instagram)

  • (Vinesh Phogat/Instagram)
    00

    9 साल की उम्र में पिता को खोया, वर्ल्ड चैंपियनशिप में रचा इतिहास, बैन भी झेला, जानें विनेश फोगाट की पूरी कहानी

    विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक सहित कई स्टार पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न और पहलवानों को धमकाने के आरोपों के साथ जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हुए हैं. आईओए को आरोपों पर अपनी जांच अभी पूरी करनी है जबकि सरकार द्वारा गठित निगरानी पैनल की जांच को अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है. तीन महीने के लंबे इंतजार से निराश पहलवानों ने 23 अप्रैल से जंतर मंतर पर फिर से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष की गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. वहीं, दूसरी तरफ पहलवानों के इस कदम से आईओए खुश नहीं है. इस मामले में विनेश फोगाट ने यह भी आरोप लगाया है कि कई पहलवानों और उनके परिवारों को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप वापस लेने के लिए धमकियां भी मिल रही हैं. इस मामले से चर्चा में आने वाली पहलवान विनेश फोगाट ने भारत के लिए ढेरों मेडल जीते हैं. विनेश फोगाट को टोक्यो ओलंपिक के दौरान अनुशासनहीनता के लिए अस्थाई रूप से बैन कर दिया गया था. इसके बाद उन्होंने माफी मांगी थी. भारतीय कुश्ती महासंघ ने उनके माफीनामे को स्वीकार कर इस विवाद को खत्म कर दिया था, लेकिन विनेश अब एक बार फिर से खुले तौर पर भारतीय कुश्ती महासंघ पर बड़े आरोप लगा रही हैं. (Vinesh Phogat/Instagram)

    MORE
    GALLERIES