सब्सक्राइब करें

Bigg Boss 15: बादशाह के सामने लड़ पड़े ईशान सहगल और प्रतीक सहजपाल, एक-दूसरे को सुनाई खरी-खोटी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Mon, 01 Nov 2021 01:26 AM IST
bigg boss 15 pratik sehajpal gifts ieshaan sehgaal a show piece they start fighting in front of rapper badshah
1 of 5
बिग बॉस 15 - फोटो : Colors Tv
बिग बॉस 15 के वीकेंड के वार में घर में काफी कुछ ड्रामा दर्शकों को देखने को मिला। जहां कुछ कंटेस्टेंट ने एक-दूसरे को लेकर पोल खोल की तो वहीं कुछ सलमान खान की नाराजगी का भी शिकार हुए। लेकिन इन सबके बीच घर में तड़का लगाने और अपनी सिंगिंग का जादू बिखेरने के लिए पहुंचे रैपर बादशाह। जिन्होंने अपनी सिंगिंग से और कुछ मजेदार टास्क से घरवालों की दिवाली को और भी शानदार बना दिया, लेकिन इसी के साथ उन्होंने घरवालों को मुसीबत में भी डाला।

घरवालों के लिए गिफ्ट लेकर पहुंचे बादशाह

दिवाली के मौके पर बादशाह सलमान खान से मिलने के बाद घर के अंदर पहुंचे। जहां उन्होंने घरवालों के साथ ढ़ेर सारी मस्ती की। बादशाह ने घरवालों को सबसे पहले अपना हुक स्टेप सिखाया, लेकिन इसी के साथ उन्होंने घरवालों के लिए कुछ बोल भी लिखे। जो उन्होंने एक- एक करके घरवालों को सुनाया भी। इसी के साथ उन्होंने प्रतीक को बताया कि उनके घरवाले उन्हें बहुत ही पसंद करते हैं और बादशाह घरवालों के लिए गिफ्ट्स लेकर भी पहुंचे।
Trending Videos
bigg boss 15 pratik sehajpal gifts ieshaan sehgaal a show piece they start fighting in front of rapper badshah
2 of 5
बिग बॉस 15 - फोटो : Colors Tv
एक-दूसरे को दिया गिफ्ट

ये गिफ्ट बादशाह ने खुद घरवालों को नहीं दिया, बल्कि उनसे एक-दूसरे को गिफ्ट देने के लिए कहा। सबसे पहले सिंबा ने गिफ्ट खोला जिसमें डंबल थे और उन्होंने वो गिफ्ट उमर रियाज को दिया और कहा कि इन्हें टास्क में थोड़ा शांत होने की जरूरत है। इसके बाद शमिता ने मायशा को गिफ्ट दिया और अफसाना ने सिंबा को, इस तरह एक-एक करके घरवालों ने एक-दूसरे को गिफ्ट्स दिए।
विज्ञापन
bigg boss 15 pratik sehajpal gifts ieshaan sehgaal a show piece they start fighting in front of rapper badshah
3 of 5
बिग बॉस 15 - फोटो : Colors Tv
प्रतीक ने दिया ईशान को गिफ्ट

जब प्रतीक की बारी आई तो उन्होंने शो पीस वाला गिफ्ट ईशान सहगल को दिया। प्रतीक ने कहा, ‘सबको लगता है सिंबा कुछ नहीं कर रहा है लेकिन मैं बता दूं कि वो सही के लिए खड़ा होता है। मुझे लगता है जो खड़े नहीं होते और अपनी राय नहीं रखते और घर में शो पीस की तरह हैं वो हैं ईशान। जब भी कोई चार लोग कुछ बोलते हैं वो उसमें हां में हां मिलाते हैं’।
bigg boss 15 pratik sehajpal gifts ieshaan sehgaal a show piece they start fighting in front of rapper badshah
4 of 5
बिग बॉस 15 - फोटो : Colors Tv
मायशा ने लिया बदला

प्रतीक के बाद मायशा की गिफ्ट खोलने की बारी आई और उनके गिफ्ट में परफ्यूम आया। मायशा ने कहा कि इस घर में एक स्टिंकी पर्सनैलिटी हैं मैं उन्हें ये परफ्यूम देना चाहूंगी और उन्होंने वो गिफ्ट जाकर प्रतीक को दे दिया। मायशा ने कहा, ‘मुझे लगता है ये एक गेम लेकर चलूं जो मुझे ऐसा दिखाएगा कि मैं अकेला हूं। उनका ये गेम हर शो में सेम है और मैं इससे बोर हो चुकी हूं, क्योंकि हमें पता है उनका गेम क्या है’।
bigg boss 15 pratik sehajpal gifts ieshaan sehgaal a show piece they start fighting in front of rapper badshah
5 of 5
बिग बॉस 15 - फोटो : Colors Tv
ईशान प्रतीक का हुआ झगड़ा

जैसे ही प्रतीक ने अपनी बात सामने रखी उनके और ईशान के बीच झगड़ा हो गया। ईशान ने कहा, ‘ये मच्छर था और मच्छर ही रहेगा, जिसके बाद प्रतीक ने उन पर परफ्यूम छिड़क दिया और ईशान ने गुस्से में आकर शो पीस प्रतीक पर फेंका जोकि राजीव की उंगली पर लगा और इसके बाद बादशाह के सामने ही प्रतीक और ईशान का बहुत बड़ा झगड़ा हुआ।
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

Next Article

एप में पढ़ें

Followed