9 साल बाद मेहनत रंग लाई, जानिए कौन है पहली बार IPL खेलने उतरे बाबा इंद्रजीत

Who is Baba Indrajith, KKR vs DC, IPL 2022: गुरुवार शाम आईपीएल 2022 का 41वां मैच एक खिलाड़ी के लिए खास बन गया। सालों की मेहनत के बाद आखिरकार बाबा इंद्रजीत को आईपीएल में खेलने का मौका मिल गया है।

Baba Indrajith makes IPL debut
बाबा इंद्रजीत का आईपीएल डेब्यू (KKR) 
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2022- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
  • कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहली बार बाबा इंद्रजीत को मैदान पर उतारा
  • आईपीएल डेब्यू करने उतरे बाबा इंद्रजीत घरेलू क्रिकेट में जाना-पहचाना नाम हैं

Who is Baba Indrajith: आईपीएल में खेलना दुनिया के सभी क्रिकेटर्स का सपना होता है। टूर्नामेंट से दो नई टीमें जुड़ीं हैं जिसके जरिए और खिलाड़ियों के लिए अवसर बन गए हैं। अब तक आईपीएल 2022 में कई खिलाड़ियों ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में डेब्यू किया है। गुरुवार रात भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से दो खिलाड़ियों को पहली बार आईपीएल खेलने का मौका दिया गया। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस मैच में कोलकाता के लिए हर्षित राणा और बाबा इंद्रजीत ने डेब्यू किया। यहां हम जिस खिलाड़ी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, वो हैं बाबा इंद्रजीत।

बेशक बाबा इंद्रजीत का नाम काफी लोगों ने पहली बार सुना होगा लेकिन ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अपनी अच्छी-खासी पहचान बना चुका है। उनका जन्म 8 जुलाई 1994 को चेन्नई में हुआ था। वो एक गजब के ऑलराउंडर हैं जो ना सिर्फ बल्लेबाजी और गेंदबाजी, बल्कि विकेटकीपिंग करने में भी सक्षम हैं। उन्होंने नौ साल पहले नवंबर 2013 में सौराष्ट्र के खिलाफ खेलते हुए अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का आगाज किया था। उसके बाद से उन्होंने काफी धमाल मचाया लेकिन देर से ही सही, आईपीएल में उनकी एंट्री हो ही गई।

बाबा इंद्रजीत ने रणजी ट्रॉफी 2021-22 में अपने राज्य के लिए सर्वश्रेष्ठ रन बनाए। उन्होंने 99 के औसत से बल्लेबाजी करते हुए 396 रन बनाए। तीनों ही मैचों में उनके बल्ले से शतक निकले। इससे पहले रणजी ट्रॉफी 2018-19 में भी 641 रनों के साथ वो तमिलनाडु की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे।

KKR vs DC: कोलकाता-दिल्ली आईपीएल मैच का ताजा स्कोर और पल-पल का अपडेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

जुड़वा भाई, वो भी क्रिकेटर

बाबा इंद्रजीत का एक जुड़वा भाई भी है जिसका नाम है बाबा अपराजित। वो भी एक शानदार ऑलराउंडर हैं और वो भी तमिलनाडु के लिए क्रिकेट खेलते हैं। बाबा अपराजित प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बाबा इंद्रजीत के सीनियर हैं क्योंकि उन्होंने अपने भाई से दो साल पहले 2011 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का आगाज किया था। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर