टॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में से एक सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Akkineni) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अपने बोल्ड और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर सामंथा अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। सामंथा के अभिनय को भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। उनकी फिल्मों का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। 28 अप्रैल 1987 को चेन्नई में जन्मीं सामंथा अक्किनेनी आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम उनसे जुड़ी कुछ खास बातें आपको बताने जा रहे हैं।
{"_id":"60886b8f8ebc3ed9b81a2c09","slug":"inside-photos-of-samantha-akkineni-luxurious-house-also-some-lesser-known-facts-about-actress","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आज करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं सामंथा अक्किनेनी, कभी पैसों की तंगी ने किया था काम करने पर मजबूर","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
आज करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं सामंथा अक्किनेनी, कभी पैसों की तंगी ने किया था काम करने पर मजबूर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: दीपाली श्रीवास्तव Updated Wed, 28 Apr 2021 09:55 AM IST

सामंथा अक्किनेनी
- फोटो : instagram

Trending Videos

सामंथा अक्किनेनी
- फोटो : instagram
साल 2010 में फिल्म 'या माया चेस्वे' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने वालीं सामंथा अक्किनेनी की अब हर साल कम से कम तीन-चार फिल्में रिलीज होती हैं। लगातार हिट फिल्में करने वालीं सामंथा ने कभी पैसों की तंगी के चलते फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके पहले एक्ट्रेस छोटे-मोटे पार्ट टाइम जॉब करती थीं लेकिन उससे उनका गुजारा नहीं होता था। फिर उन्होंने फिल्मों में हाथ आजमाया और आज सामंथा टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं।
विज्ञापन

सामंथा अक्किनेनी
- फोटो : Twitter
सामंथा अब तक तमिल, मलयालम और तेलुगु में कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं। मुख्य रुप से तमिल में विजय सेतुपति के साथ मर्सेल और तेलुगु में रामचरण के साथ रंगस्थलम सामंथा के लिए सुपरहिट साबित हुईं। साल 2013 में सामंथा ने तेलुगू और तमिल दोनों के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड अपने नाम किया था।

सामंथा अक्किनेनी
सामंथा अक्किनेनी साउथ इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से तो एक हैं, इसके साथ ही वो अपने फैशन सेंस के लिए भी मशहूर हैं। सामंथा का ड्रेसिंग सेंस अक्सर सुर्खियों में आ जाता है। लोग उनके ड्रेसिंग सेंस को कॉपी तक करते हैं। एक्ट्रेस हमेशा सिंपल लुक में दिखती हैं लेकिन फिर भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं।

सामंथा अक्किनेनी और नागा चैतन्य
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे और अभिनेता नागा चैतन्य से सामंथा अक्किनेनी ने शादी की है और उनका घर हैदराबाद के प्राइम लोकेशन पर है। समांथा अक्किनेनी और नागा चैतन्य के घर में एक बड़ा सा थियेटर रूम में हैं जहां पूरा परिवार आराम से बैठकर फिल्में देख सकता है।