RRB NTPC Result, RRC Group D Exam Date, Admit Card 2021: रेलवे में योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए NTPC और Group D भर्तियां जारी हैं. दोनो ही भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की गिनती 1-1 करोड़ से अधिक है और भर्ती प्रक्रिया लंबे समय बाद शुरू हो पाई है.
Sarkari Naukri Result 2021 LIVE Updates: Check Here
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने शुक्रवार 26 नवंबर को ग्रुप D भर्ती परीक्षा के संबंध में नया नोटिस जारी कर दिया है. बड़ी संख्या में उम्मीदवार RRB NTPC 2021 के रिजल्ट और RRB Group D 2021 के एग्जाम डेट के अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. कोई भी ताजा अपडेट यहां पा सकते हैं.
आरआरबी ग्रुप डी के लिए आवेदन प्रक्रिया के बाद CBT आयोजित की जानी थी. परीक्षा पहले अप्रैल और जून के बीच निर्धारित की गई थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.
23 फरवरी, 2019 को, रेलवे भर्ती सेल या भारतीय रेलवे के आरआरसी ने 16 रेलवे जोन में कुल 1,03,769 ग्रुप डी पदों को भरने की घोषणा की थी.
आरआरबी ग्रुप डी भर्ती फरवरी 2019 में रेलवे द्वारा घोषित दो नौकरियों में से एक है. दूसरी भर्ती NTPC पदों या आरआरबी एनटीपीसी पदों के चयन के लिए है आरआरबी एनटीपीसी पद के लिए परीक्षा दिसंबर 2020 से जुलाई 2021 तक आयोजित की गई थी.
23 फरवरी, 2019 को, रेलवे भर्ती सेल या भारतीय रेलवे के आरआरसी ने 16 रेलवे जोन में कुल 1,03,769 ग्रुप डी पदों को भरने की घोषणा की थी.
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने रेलवे की रीजनल वेबसाइट्स पर RRB Group D से संबंधित नया नोटिस जारी किया है. इस नोटिस के अनुसार उन उम्मीदवारों को फॉर्म सुधारने का एक मौका और देगा जिनका एप्लिकेशन फॉर्म फोटो और सिग्नेचर की वजह से रिजेक्ट हो गया है.
RRB NTPC Exam देने वाले उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट जारी होने का इंतजार है. आरआरबी एनटीपी एग्जाम सात चरणों में आयोजित किया गया था.
यह भर्ती अभियान भारतीय रेलवे की विभिन्न इकाइयों में ग्रुप डी के कुल 103769 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए किया जा रहा है. उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबरों के माध्यम से एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना दी जाएगी.
RRB Group D एग्जाम के एडमिट कार्ड 2021 परीक्षा आयोजित होने के 4 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. परीक्षा कई चरणों में आयोजित की जा सकती है.
अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in) आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in) पटना (www.rrbpatna.gov.in)
रांची (www.rrbranchi.gov.in)
सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in) सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
इन पदों पर आवेदन 12 मार्च, 2019 से 12 अप्रैल, 2019 तक किये गये थे. ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए एक करोड़ से अधिक लोगों ने आवेदन किया है.
भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार केवल आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी सूचना पर ही भरोसा करें. बोर्ड ने आधिकारिक नोटिस जारी कर उम्मीदवारों को सलाह दी है के वे किसी भी अनाधिकृत स्रोत से प्राप्त जानकारी पर भरोसा न करें.
एक्सपर्ट्स ने बताया है कि बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स के परीक्षा देने के कारण कट-ऑफ हाई रहने की ही उम्मीद है. कैटेगरी वाइस संभावित कट-ऑफ इस प्रकार है.
अनारक्षित 75-80
OBC 65-75
EWS 60-65
SC 55-50
ST 50-55
उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी उम्मीदवार को ऑनलाइन एग्जाम का एडमिट कार्ड डाक के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा. एडमिट कार्ड जारी होते ही इसकी जानकारी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर दे दी जाएगी जिसके बाद परीक्षार्थियों को अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से डाउनलोड करना होगा. यही एडमिट कार्ड एग्जाम सेंटर पर एंट्री के लिए मान्य होगा.
रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्ट इस प्रकार है.
आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
पटना (www.rrbpatna.gov.in)
रांची (www.rrbranchi.gov.in)
सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)
रेलवे एनटीपीसी में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जुनियर टाइम कीपर, सिनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, सिनियर टाइम कीपर समेत कुल 35,000 से अधिक पदों पर भर्तियां की जानी हैं. उम्मीदवार ग्रेजुएट अथवा 12वीं पास पदों पर चयनित किए जाएंगे. योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट/ टाइप टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
पहले फेज़ के रिजल्ट जारी करने के बाद बोर्ड CBT 2 का आयोजन करेगा जिसमें केवल क्वालिफाइड कैंडिडेट्स हिस्सा ले सकेंगे. लगभग 35 हजार पदों पर उम्मीदवार अंतिम रूप से चयनित किए जाएंगे. उम्मीदवारों को सलाह है कि कोई भी अपडेट केवल आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर ही चेक करें.
उम्मीदवारों को उनके बैंक अकाउंट में डायरेक्ट ट्रांस्फर के माध्यम से फीस रीफंड करेगा. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि किसी अन्य माध्यम से शुल्क का रीफंड नहीं किया जाएगा. बैंक डिटेल्स बोर्ड के पास दर्ज करने के लिए एक पोर्टल भी कुछ समय पहले लाइव किया गया था. उम्मीदवारों ने इस पोर्टल पर अपनी जानकारी अपलोड कर दी है और अब फीस रीफंड का प्रोसेस जारी है. बैंक डिटेल्स की जानकारी शेयर करने की लास्ट डेट 31 अगस्त 2021 थी.
RRB NTPC भर्ती के लिए कुल 1,26,30,885 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. पहली बार में लगभग 4 लाख कैंडिडेट्स का आवेदन रिजेक्ट हो गया था जिसके बाद फॉर्म करेक्शन का एक लिंक जारी किया था. अंतिम रूप से 1,25,88,524 उम्मीदवारों का आवेदन स्वीकार किया गया.
उन सभी उम्मीदवारों को जिनका आवेदन अस्वीकार कर दिया गया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपनी स्कैन की हुई तस्वीर और हस्ताक्षर तैयार रखें.
रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा 2019 के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. नोटिस उन उम्मीदवारों के लिए जारी किया गया है जिनके आवेदन रिजेक्ट कर दिए गए हैं.
आरआरबी ग्रुप डी के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 12 मार्च, 2019 को शुरू हुई और 12 अप्रैल, 2019 को समाप्त हुई. यह भर्ती अभियान 16 रेलवे क्षेत्रों में ग्रुप डी के 1,03,769 पदों को भरेगा.
क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क, और कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, कमर्शियल अप्रेंटिस और स्टेशन मास्टर जैसे एनटीपीसी के तहत 35281 रिक्तियों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी.
आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा सात चरणों में आयोजित की गई थी. COVID 19 प्रोटोकॉल के पालन के साथ परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की गई थी.
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी -1 परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों कैंडिडेट्स को दूसरे चरण के कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी -2) के लिए बुलाया जाएगा.
आरआरबी ने 16 से 23 अगस्त, 2021 तक एनटीपीसी 2021 सीबीटी -1 परीक्षा की आंसर की, प्रश्न पत्र जारी किए थे.
आरआरबी ने एनटीपीसी सीबीटी -1 परीक्षा 28 दिसंबर, 2020 से 31 जुलाई, 2021 तक सात चरणों में आयोजित की गई थी. इस एग्जाम का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी किया जाएगा.
आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के जरिए क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क जैसी रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी.
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती CBT 1 एग्जाम के रिजल्ट जल्द जारी होने वाले हैं. बोर्ड ने कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा दिसंबर 2020 से जुलाई 2021 तक 7 फेज़ में आयोजित की थी. इस भर्ती के लिए 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं जिन्हें अब अपने रिजल्ट का इंतजार है.
आवेदन प्रक्रिया या चयन प्रक्रिया के किसी भी स्टेप में यदि उम्मीदवार को कोई परेशानी होती है, किसी कैंडिडेट की उम्मीदवारी रद्द होती है या किसी उम्मीदवार को चयन प्रक्रिया में कोई शिकायत हो, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है. कोई भी विसंगति होने पर बोर्ड का फैसला ही आखिरी होगा.
भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सूचना पर ही भरोसा करें. बोर्ड ने आधिकारिक नोटिस जारी कर उम्मीदवारों को सलाह दी है के वे किसी भी अनाधिकृत स्रोत से प्राप्त जानकारी पर भरोसा न करें.
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने Phase 1 CBT की डेट्स की घोषणा नहीं की है मगर अनुमान है कि 15 दिसंबर तक कोई नोटिस जारी कर दिया जाएगा. शेड्यूल के अनुसार परीक्षाएं अप्रैल में शुरू होने वाली थीं मगर कोरोना के खतरे के चलते समय से एग्जाम शुरू नहीं हो पाए. किसी भी अपडेट के लिए कैंडिडेट rrbcdg.gov.in पर नज़र बनाकर रखें.
रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्ट इस प्रकार है.
आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
पटना (www.rrbpatna.gov.in)
रांची (www.rrbranchi.gov.in)
सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)
एप्लिकेशन फॉर्म करेक्शन का प्रोसेस पूरा होने के बाद बोर्ड पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर देगा. अभी इसकी डेट की घोषणा नहीं की गई है मगर संभव है कि दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक नोटिस जारी किया जा सकता है.
जिन उम्मीदवारों के एप्लिकेशन फॉर्म किन्हीं कारणवश रिजेक्ट कर दिए गए थे, उन्हें करेक्शन करने का एक और मौका दिया गया है.
ग्रुप डी भर्ती का नया नोटिस रेलवे गुवाहाटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है. उम्मीदवार rrbguwahati.gov.in पर विजिट कर नोटिस देख सकते हैं और पूरी जानकारी पा सकते हैं.
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर ग्रुप डी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उन उम्मीदवारों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिनका फॉर्म गलत फोटो और सिग्नेचर के कारण रिजेक्ट हो गया था. बोर्ड ने गुवाहाटी रेलवे रिक्रूटमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस जारी किया है.