scorecardresearch
 
Advertisement

RRB NTPC, Group D 2021: आरआरबी ग्रुप D, आरआरबी NTPC के लेटेस्‍ट अपडेट, यहां करें चेक

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 29 नवंबर 2021, 7:35 AM IST

RRB NTPC Result, RRC Group D Exam Date, Admit Card 2021: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने शुक्रवार 26 नवंबर को ग्रुप D भर्ती परीक्षा के संबंध में नया नोटिस जारी कर दिया है. बड़ी संख्‍या में उम्‍मीदवार RRB NTPC 2021 के रिजल्‍ट और RRB Group D 2021 के एग्‍जाम डेट के अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. कोई भी ताजा अपडेट यहां पा सकते हैं.

RRB NTPC, RRC Group D 2021 LIVE Updates: RRB NTPC, RRC Group D 2021 LIVE Updates:

RRB NTPC Result, RRC Group D Exam Date, Admit Card 2021: रेलवे में योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए NTPC और Group D भर्तियां जारी हैं. दोनो ही भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों की गिनती 1-1 करोड़ से अधिक है और भर्ती प्रक्रिया लंबे समय बाद शुरू हो पाई है.

Sarkari Naukri Result 2021 LIVE Updates: Check Here

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने शुक्रवार 26 नवंबर को ग्रुप D भर्ती परीक्षा के संबंध में नया नोटिस जारी कर दिया है. बड़ी संख्‍या में उम्‍मीदवार RRB NTPC 2021 के रिजल्‍ट और RRB Group D 2021 के एग्‍जाम डेट के अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. कोई भी ताजा अपडेट यहां पा सकते हैं.

8:58 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC, Group D LIVE Updates: स्थगित हो गई थी परीक्षा

Posted by :- Saurabh Singh

आरआरबी ग्रुप डी के लिए आवेदन प्रक्रिया के बाद CBT आयोजित की जानी थी. परीक्षा पहले अप्रैल और जून के बीच निर्धारित की गई थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.

8:19 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC, Group D LIVE Updates: इतने जोन में होनी है भर्ती

Posted by :- Saurabh Singh

23 फरवरी, 2019 को, रेलवे भर्ती सेल या भारतीय रेलवे के आरआरसी ने 16 रेलवे जोन में कुल 1,03,769 ग्रुप डी पदों को भरने की घोषणा की थी.

7:41 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC, Group D LIVE Updates: कैंडिडेट्स को है रिजल्ट का इंतजार

Posted by :- Saurabh Singh

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती फरवरी 2019 में रेलवे द्वारा घोषित दो नौकरियों में से एक है. दूसरी भर्ती  NTPC पदों या आरआरबी एनटीपीसी पदों के चयन के लिए है आरआरबी एनटीपीसी पद के लिए परीक्षा दिसंबर 2020 से जुलाई 2021 तक आयोजित की गई थी.

7:00 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC, Group D LIVE Updates: इस डेट को जारी हुई थी नोटिफिकेशन

Posted by :- Saurabh Singh

23 फरवरी, 2019 को, रेलवे भर्ती सेल या भारतीय रेलवे के आरआरसी ने 16 रेलवे जोन में कुल 1,03,769 ग्रुप डी पदों को भरने की घोषणा की थी.

Advertisement
6:36 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC, Group D LIVE Updates: बोर्ड ने जारी किया था नोटिस

Posted by :- Saurabh Singh

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने रेलवे की रीजनल वेबसाइट्स पर RRB Group D से संबंधित नया नोटिस जारी किया है. इस नोटिस के अनुसार उन उम्मीदवारों को फॉर्म सुधारने का एक मौका और देगा जिनका एप्लिकेशन फॉर्म फोटो और सिग्नेचर की वजह से रिजेक्ट हो गया है.

6:04 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC, Group D LIVE Updates: आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट का इंतजार

Posted by :- Saurabh Singh

RRB NTPC Exam देने वाले उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट जारी होने का इंतजार है. आरआरबी एनटीपी एग्जाम सात चरणों में आयोजित किया गया था.

5:27 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC, Group D LIVE Updates: ग्रुप डी इतने पदों पर होनी है भर्ती

Posted by :- Saurabh Singh

यह भर्ती अभियान भारतीय रेलवे की विभिन्न इकाइयों में ग्रुप डी के कुल 103769 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए किया जा रहा है. उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबरों के माध्यम से एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना दी जाएगी. 

4:55 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC, Group D LIVE Updates: चार दिन पहले जारी किए जाएंगे एडमिट कार्ड

Posted by :- Saurabh Singh

 RRB Group D एग्जाम के एडमिट कार्ड 2021 परीक्षा आयोजित होने के 4 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. परीक्षा कई चरणों में आयोजित की जा सकती है.

4:23 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC, Group D LIVE Updates: रेलवे की रीजनल वेबसाइट

Posted by :- Saurabh Singh

अजमेर (www.rrbajmer.gov.in) 
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in) 
बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in) 
भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in) 
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in) 
आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in) आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)

कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in) 
मालदा (www.rrbmalda.gov.in) 
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in) 
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in) पटना (www.rrbpatna.gov.in) 
रांची (www.rrbranchi.gov.in) 
सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)  
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in) सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org) 
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in) 
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in) 
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in) 
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)

Advertisement
3:46 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC, Group D LIVE Updates: इस तारीख तक किए गये थे आवेदन

Posted by :- Saurabh Singh

इन पदों पर आवेदन 12 मार्च, 2019 से 12 अप्रैल, 2019 तक किये गये थे. ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए एक करोड़ से अधिक लोगों ने आवेदन किया है.

2:44 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC, Group D LIVE Updates: कहां से देखें आधिकारिक जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए उम्‍मीदवार केवल आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी सूचना पर ही भरोसा करें. बोर्ड ने आधिकारिक नोटिस जारी कर उम्‍मीदवारों को सलाह दी है के वे किसी भी अनाधिकृत स्रोत से प्राप्‍त जानकारी पर भरोसा न करें.

1:23 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC CBT 1 LIVE Updates: एनटीपीसी परीक्षा का संभावित कट-ऑफ

Posted by :- Raviraj Verma

एक्‍सपर्ट्स ने बताया है कि बड़ी संख्‍या में कैंडिडेट्स के परीक्षा देने के कारण कट-ऑफ हाई रहने की ही उम्‍मीद है. कैटेगरी वाइस संभावित कट-ऑफ इस प्रकार है.
अनारक्षित 75-80 
OBC 65-75
EWS 60-65
SC 55-50
ST 50-55

12:28 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC, Group D LIVE Updates: कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती 

Posted by :- Raviraj Verma

उम्‍मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी उम्‍मीदवार को ऑनलाइन एग्‍जाम का एडमिट कार्ड डाक के माध्‍यम से नहीं भेजा जाएगा. एडमिट कार्ड जारी होते ही इसकी जानकारी रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर दे दी जाएगी जिसके बाद परीक्षार्थियों को अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से डाउनलोड करना होगा. यही एडमिट कार्ड एग्‍जाम सेंटर पर एंट्री के लिए मान्‍य होगा.

11:40 AM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC, Group D LIVE Updates: रीजनल वेबसाइट पर मिलेगी जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट इस प्रकार है.
आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
पटना (www.rrbpatna.gov.in)
रांची (www.rrbranchi.gov.in)
सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)

Advertisement
9:46 AM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC CBT 1 LIVE Updates: इन पदों पर होनी है भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

रेलवे एनटीपीसी में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जुनियर टाइम कीपर, सिनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, सिनियर टाइम कीपर समेत कुल 35,000 से अधिक पदों पर भर्तियां की जानी हैं. उम्‍मीदवार ग्रेजुएट अथवा 12वीं पास पदों पर चयनित किए जाएंगे. योग्‍य उम्‍मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट के आधार पर किया जाएगा.

8:36 AM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC CBT 1 LIVE Updates: क्‍या होगा अगला स्‍टेप

Posted by :- Raviraj Verma

पहले फेज़ के रिजल्‍ट जारी करने के बाद बोर्ड CBT 2 का आयोजन करेगा जिसमें केवल क्‍वालिफाइड कैंडिडेट्स हिस्‍सा ले सकेंगे. लगभग 35 हजार पदों पर उम्‍मीदवार अंतिम रूप से चयनित किए जाएंगे. उम्‍मीदवारों को सलाह है कि कोई भी अपडेट केवल आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर ही चेक करें.

8:25 AM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC CBT 1 LIVE Updates: कैसे रीफंड होगी एप्लिकेशन फीस

Posted by :- Raviraj Verma

उम्‍मीदवारों को उनके बैंक अकाउंट में डायरेक्‍ट ट्रांस्‍फर के माध्‍यम से फीस रीफंड करेगा. बोर्ड ने स्‍पष्‍ट किया है कि किसी अन्‍य माध्‍यम से शुल्‍क का रीफंड नहीं किया जाएगा. बैंक डिटेल्‍स बोर्ड के पास दर्ज करने के लिए एक पोर्टल भी कुछ समय पहले लाइव किया गया था. उम्‍मीदवारों ने इस पोर्टल पर अपनी जानकारी अपलोड कर दी है और अब फीस रीफंड का प्रोसेस जारी है. बैंक डिटेल्‍स की जानकारी शेयर करने की लास्‍ट डेट 31 अगस्‍त 2021 थी.

7:31 AM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC CBT 1 LIVE Updates: कितने कैंडिडेट्स हुए हैं शामिल

Posted by :- Raviraj Verma


RRB NTPC भर्ती के लिए कुल 1,26,30,885 उम्‍मीदवारों ने आवेदन किया है. पहली बार में लगभग 4 लाख कैंडिडेट्स का आवेदन रिजेक्‍ट हो गया था जिसके बाद फॉर्म करेक्‍शन का एक लिंक जारी किया था. अंतिम रूप से 1,25,88,524 उम्‍मीदवारों का आवेदन स्‍वीकार किया गया.

9:55 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC, Group D LIVE Updates: उम्मीदवार तैयार रखें ये डॉक्युमेंट

Posted by :- Saurabh Singh

उन सभी उम्मीदवारों को जिनका आवेदन अस्वीकार कर दिया गया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपनी स्कैन की हुई तस्वीर और हस्ताक्षर तैयार रखें.

Advertisement
9:17 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC, Group D LIVE Updates: आरआरबी ने जारी किया नया नोटिस

Posted by :- Saurabh Singh

रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा 2019 के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. नोटिस उन उम्मीदवारों के लिए जारी किया गया है जिनके आवेदन रिजेक्ट कर दिए गए हैं. 

8:21 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC, Group D LIVE Updates: आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम में इतने पद हैें रिक्त

Posted by :- Saurabh Singh

आरआरबी ग्रुप डी के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 12 मार्च, 2019 को शुरू हुई और 12 अप्रैल, 2019 को समाप्त हुई. यह भर्ती अभियान 16 रेलवे क्षेत्रों में ग्रुप डी के 1,03,769 पदों को भरेगा. 

7:33 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC, Group D LIVE Updates: एनटीपीसी के इतने पदों पर होनी है भर्ती

Posted by :- Saurabh Singh

क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क, और कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, कमर्शियल अप्रेंटिस और स्टेशन मास्टर जैसे एनटीपीसी के तहत 35281 रिक्तियों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. 

6:45 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC, Group D LIVE Updates: इन नियमों का किया गया था पालन

Posted by :- Saurabh Singh

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा सात चरणों में आयोजित की गई थी. COVID 19 प्रोटोकॉल के पालन के साथ परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की गई थी.

6:06 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC, Group D LIVE Updates: ये है चयन का अलगा चरण

Posted by :- Saurabh Singh

आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी -1 परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों कैंडिडेट्स को दूसरे चरण के कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी -2) के लिए बुलाया जाएगा.

Advertisement
5:20 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC, Group D LIVE Updates: एनटीपीसी एग्जाम के लिए जारी हो चुके हैं आंसर की

Posted by :- Saurabh Singh

आरआरबी ने 16 से 23 अगस्त, 2021 तक एनटीपीसी 2021 सीबीटी -1 परीक्षा की आंसर की, प्रश्न पत्र जारी किए थे.

4:50 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC, Group D LIVE Updates: इतने फेज में हुए एग्जाम

Posted by :- Saurabh Singh

आरआरबी ने एनटीपीसी सीबीटी -1 परीक्षा 28 दिसंबर, 2020 से 31 जुलाई, 2021 तक सात चरणों में आयोजित की गई थी. इस एग्जाम का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी किया जाएगा.

4:19 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC, Group D LIVE Updates: एनटीपीसी के जरिए इन पदों पर होगा चयन

Posted by :- Saurabh Singh

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के जरिए क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क जैसी रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी.

2:35 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC, Group D LIVE Updates: एनटीपीसी के रिजल्‍ट जल्‍द होंगे जारी

Posted by :- Raviraj Verma

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती CBT 1 एग्‍जाम के रिजल्‍ट जल्‍द जारी होने वाले हैं. बोर्ड ने कम्‍प्‍यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा दिसंबर 2020 से जुलाई 2021 तक 7 फेज़ में आयोजित की थी. इस भर्ती के लिए 1 करोड़ से अधिक उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं जिन्‍हें अब अपने रिजल्‍ट का इंतजार है. 

1:40 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC, Group D LIVE Updates: बोर्ड के पास है ये अधिकार

Posted by :- Raviraj Verma

आवेदन प्रक्रिया या चयन प्रक्रिया के किसी भी स्‍टेप में यदि उम्‍मीदवार को कोई परेशानी होती है, किसी कैंडिडेट की उम्‍मीदवारी रद्द होती है या किसी उम्‍मीदवार को चयन प्रक्रिया में कोई शिकायत हो, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है. कोई भी विसंगति होने पर बोर्ड का फैसला ही आखिरी होगा. 

Advertisement
12:10 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC, Group D LIVE Updates: कहां से देखें आधिकारिक जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए उम्‍मीदवार केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सूचना पर ही भरोसा करें. बोर्ड ने आधिकारिक नोटिस जारी कर उम्‍मीदवारों को सलाह दी है के वे किसी भी अनाधिकृत स्रोत से प्राप्‍त जानकारी पर भरोसा न करें.

11:11 AM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC, Group D LIVE Updates: ग्रुप डी एग्‍जाम की संभावित डेट्स

Posted by :- Raviraj Verma

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने Phase 1 CBT की डेट्स की घोषणा नहीं की है मगर अनुमान है कि 15 दिसंबर तक कोई नोटिस जारी कर दिया जाएगा. शेड्यूल के अनुसार परीक्षाएं अप्रैल में शुरू होने वाली थीं मगर कोरोना के खतरे के चलते समय से एग्‍जाम शुरू नहीं हो पाए. किसी भी अपडेट के लिए कैंडिडेट rrbcdg.gov.in पर नज़र बनाकर रखें.

10:11 AM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC, Group D LIVE Updates: ये हैं रेलवे की रीजनल वेबसाइट

Posted by :- Raviraj Verma

रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट इस प्रकार है.
आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
पटना (www.rrbpatna.gov.in)
रांची (www.rrbranchi.gov.in)
सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)

8:52 AM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC, Group D LIVE Updates: कब शुरू होंगे ग्रुप डी एग्‍जाम

Posted by :- Raviraj Verma

एप्लिकेशन फॉर्म करेक्‍शन का प्रोसेस पूरा होने के बाद बोर्ड पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर देगा. अभी इसकी डेट की घोषणा नहीं की गई है मगर संभव है कि दिसंबर के दूसरे सप्‍ताह तक नोटिस जारी किया जा सकता है. 

8:14 AM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC, Group D LIVE Updates: फॉर्म करेक्‍शन की है सुविधा

Posted by :- Raviraj Verma

जिन उम्‍मीदवारों के एप्लिकेशन फॉर्म किन्‍हीं कारणवश रिजेक्‍ट कर दिए गए थे, उन्‍हें करेक्‍शन करने का एक और मौका दिया गया है.

Advertisement
7:46 AM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC, Group D LIVE Updates: कहां मिलेगा नोटिस

Posted by :- Raviraj Verma

ग्रुप डी भर्ती का नया नोटिस रेलवे गुवाहाटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है. उम्‍मीदवार rrbguwahati.gov.in पर विजिट कर नोटिस देख सकते हैं और पूरी जानकारी पा सकते हैं.

7:35 AM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC, Group D LIVE Updates: ग्रुप डी भर्ती का नया नोटिस जारी

Posted by :- Raviraj Verma

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर ग्रुप डी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उन उम्मीदवारों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिनका फॉर्म गलत फोटो और सिग्नेचर के कारण रिजेक्ट हो गया था. बोर्ड ने गुवाहाटी रेलवे रिक्रूटमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस जारी किया है.

Advertisement
Advertisement