Advertisement

Master फेम Thalapathy Vijay बने रजनीकांत से भी महंगे सुपरस्टार, नई फिल्म से ऑफर हुई 100 करोड़ से ज्यादा फीस!

Written by:
Last Updated:

थालापति विजय (Thalapathy vijay) लगातार सुपरहिट फिल्में देने के बाद अपनी फीस में जबरदस्त इजाफा कर रहे हैं. 'मास्टर' के लिए अभिनेता को 80 करोड़ का अमाउंट मिला था और बीस्ट के लिए भी 100 करोड़ रुपए चार्ज हुए और अब ...और पढ़ें

Master फेम Thalapathy Vijay बने रजनीकांत, नई फिल्म से मिले 100 करोड़ से...
Vijay thalapathy की फीस में इजाफा

थालापति विजय (Thalapathy vijay) ने हाल ही में निर्देशक वामशी पेडिपल्ली (Vamshi Paidipally) के साथ अपनी 66 वीं फिल्म को करने का ऐलान किया है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म को करने के लिए मास्टर फेम एक्टर को अच्छा खासा मोटा अमाउंट ऑफर किया गया है. जानकारी के अनुसार, विजय को फिल्म के लिए 100 करोड़ से भी ज्यादा राशि ऑफर करके अप्रोच किया गया है. ‘थालापति 66’ (thalapathy 66) दिल राजू के श्री वेंकटेश्वर प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है और लोकप्रिय तेलुगू प्रोडक्शन हाउस द्विभाषी के साथ पहली बार एक तमिल का निर्माण कर रहा है.

थालापति 66 के लिए विजय को ऑफर हुई इतनी फीस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विजय (Superstar Thaapathy Vijay) की अपकमिंग ‘थालापति 66 ‘की शूटिंग तमिल और तेलुगू में एक साथ शूट की जाएगी और निर्माताओं को पूरी उम्मीद है ये फिल्म शानदार प्रदर्शन करेगी और बॉक्सऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ देगी. ‘थालापति 66’ (Thalapathy 66) का टाइटल अभी डिसाइड नहीं हुआ है और विजय की सबसे महंगी फिल्मों में से एक होगी. बताया जा रहा है कि इसकी शूटिंग के लिए एक बड़े सेट को बनाने की प्लानिंग की जा रही है. मेकर्स भी बता चुके हैं कि फिल्म बड़े बजट की होगी जिसे दिल राजू प्रोड्यूस करेंगे. वहीं ये भी जानकारी मिली है कि इस फिल्म के कुल बजट का 50 फीसदी हिस्सा विजय को मेहनतनामे के तौर पर मिलेगा. इसे करने के लिए मेकर्स ने विजय को 118 करोड़ रुपए की राशि ऑफर की है और इसके साथ ही वे सबसे अधिक भुगतान पाने वाले तमिल अभिनेता बन जाएंगे.

बीस्ट के लिए मिले 90 करोड़
फिल्म शुरू होने से पहले ‘थलपति 66’ के डिजिटल और सैटेलाइट अधिकारों को भारी कीमत पर सील कर दिया गया है. इसके अलावा विजय ‘बीस्ट’ (Beast Movie) में भी दिखाई देंगे जिसका निर्देशन नेल्सन दिलीपकुमार (Nelson Dilipkumar) कर रहे हैं. इस फिल्म के लिए भी उन्हें अच्छी खासी बड़ी रकम मिली है. सन पिक्चर्स के प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही बीस्ट से उन्हें 100 करोड़ रुपए मिले हैं. ये फिल्म इस अप्रैल में कई भाषाओं में रिलीज होने वाली है, फिलहाल ये पोस्ट प्रोडक्शन में हैं. बता दें कि इससे पहले विजय को मास्टर (Vijay Fees for Master) के लिए 80 करोड़ रुपए फीस पे की गई थी और फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद उनकी फीस बढ़ चुकी है. बीस्ट में विजय अभिनेत्री पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) के साथ रोमांस करते नजर आएंगे.

homeentertainment
Master फेम Thalapathy Vijay बने रजनीकांत, नई फिल्म से मिले 100 करोड़ से...
और पढ़ें