Happy April Fool Day 2021: इन फनी मैसेज के जरिए करें दोस्तों, रिश्तेदारों को अप्रैल फूल विश
Happy April Fool Day 2021 अप्रैल माह का पहला दिन अप्रैल फूल डे के रूप में मनाया जाता है जिस दिन हर कोई एक-दूसरे को उल्लू बनाने के तरह-तरह के प्रयास करता है तो क्यों न इसकी शुरूआत इन मैसेज से करें।
By Priyanka SinghEdited By: Updated: Thu, 01 Apr 2021 08:31 AM (IST)
अप्रैल फूल के प्रैंक, मजाक से तो सब वाकिफ होंगे ही। अप्रैल महीने की पहली तारीख को मूर्ख दिवस यानी अप्रैल फूल डे मनाया जाता है। जिस दिन लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को तरह-तरह के तरीके अपनाकर उल्लू बनाते हैं। उल्लू बनाने के साथ ही इस दिन लोग एक-दूसरे को व्हाट्सऐप, फेसबुक और भी दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मैसेज भेजकर इन दिन को एंजॉयफुल बनाते हैं।
April Fool Day Wishes in Hindi1. आप जैसा कोई मेरी ज़िन्दगी में आए तो बात बनजाए
आप जैसा क्यूट मेरी ज़िन्दगी में आए तो बात बनजाएआप जैसा क्यूट मेरी ज़िन्दगी में आए तो बात बनजाए
आप जैसा बेवक़ूफ़ मेरी जूठी बातों पर यकीन करे तो “अप्रैल फूल” बनजाए..2. दिल में दर्द दर्द में यादें यादों में बिता कल जो पुकारे तुझे हर पल वो कमसिन सी कली तू वो खिलखिलाती फुलझड़ी तू
जब भी ख्वाब में आती हैं मां कसम चुड़ैल भी सुंदर लगने लगती हैं।
देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप
अपने सुझाव साझा करें
सभी कमेंट्स (0)
कृपया धैर्य रखें।