Share Market Update: शुक्रवार की बड़ी गिरावट के साथ आज तेजी के साथ खुल सकते हैं भारतीय शेयर बाजार, SGX Nifty से मिले संकेत
Stock Market Update: सोमवार की सुबह शेयर बाजार तेजी के साथ खुल सकते हैं. SGX Nifty हरे निशान में कारोबार कर रहा है. 114 अंकों की तेजी के साथ SGX Nifty 17,158 अंकों पर ट्रेड कर रहा है,

Stock Market Opening: शुक्रवार की भारी गिरावट के बाद सोमवार की सुबह बाजार तेजी के साथ खुल सकते हैं. इसके संकेत SGX Nifty से मिल रहे हैं जो कि हरे निशान में कारोबार कर रहा है. 114 अंकों की तेजी के साथ SGX Nifty 17,158 अंकों पर ट्रेड कर रहा है.
एशियाई बाजार का मिला जुला ट्रेंड
शुक्रवार के मुकाबले एशियाई बाजार हफ्ते के पहले कारोबार दिन संभल कर कारोबार कर रहा है. ताईवान का इंडेक्स 9 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं शंघाई 11 अंकों की गिरावट, Nikkei 5 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि शुक्रवार को इन बाजारों में भी भारी गिरावट देखी गई थी.
जिन सेक्टर और शेयरों पर रहेगी नजर
बाजार में आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर पर नजर रहेगी. रविवार को एयरटेल वोडाफोन-आईडिया के बाद रिलायंस जियो ने भी मोबाइन प्रीपेड टैरिफ को 1 दिसंबर से 8 से 21 फीसदी तक बढ़ाने का ऐलान किया है. पेटीएम के नतीजे शनिवार को आये हैं इसलिये इसके भी शेयर पर नजर रहेगी. फार्मा-हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में आज भी तेजी रहने की उम्मीद है.
FPI की खरीदारी
शेयर बाजार में भले ही गिरावट देखी जा रही हो लेकिन Foreign Portfolio Investors ( FPI ) ने नवंबर महीने में भारतीय इक्विटी मार्केट में 5319 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की है. जबकि अक्टूबर में एफपीआई ने 12,437 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की थी.
शुक्रवार को जबरदस्त गिरावट
शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजारों ( Indian Stock Market ) के लिये ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ था. कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के सामने आने के बाद बाजार में भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 1687 अंकों की गिरावट के साथ 57,107 और निफ्टी 510 अंकों की गिरावट के साथ 17,026 पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें
PF सब्सक्राइबर्स हों अलर्ट! 30 नवंबर तक ये काम नहीं किया तो होगी बड़ी परेशानी
25 सालों बाद Retirement के लिए करना है 10 करोड़ रुपये का इंतजाम? जानें कैसे पूरा होगा टार्गेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
