खेल
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
  • text
  • text
  • text
सौरव गांगुली विवाद बढ़ने से पहले ही ISL टीम मोहन बागान के बोर्ड से हटे
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / सौरव गांगुली विवाद बढ़ने से पहले ही ISL टीम मोहन बागान के बोर्ड से हटे

सौरव गांगुली विवाद बढ़ने से पहले ही ISL टीम मोहन बागान के बोर्ड से हटे

सौरव गांगुली ईडन गार्डन में घंटी बजाकर तीसरे टी20 मैच की शुरुआत का ऐलान करेंगे   (Sourav Ganguly/Instagram)
सौरव गांगुली ईडन गार्डन में घंटी बजाकर तीसरे टी20 मैच की शुरुआत का ऐलान करेंगे (Sourav Ganguly/Instagram)

बीसीसीआई अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) पहले ही एटीके मोहन बागान प्रबंधन को पत्र भ ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) उद्योगपति संजीव गोयनका के स्वामित्व वाले इंडियन सुपर लीग (ISL) फुटबॉल क्लब एटीके मोहन बागान के निदेशक मंडल से हट गए हैं. जाने-माने उद्योगपति गोयनका के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए सफल बोली लगाने के बाद हितों के टकराव की स्थिति बन सकती थी. इससे विवाद बढ़ता तो गांगुली ने पहले ही मोहन बागान टीम से हटने का फैसला कर लिया.

    गांगुली 2014 में आईएसएल की शुरुआत के बाद से एटलेटिको-कोलकाता का हिस्सा थे. क्लब को बाद में एटीके (आमार तोमार कोलकाता) नाम दिया और फिर बाद में दिग्गज क्लब मोहन बागान के साथ उसका विलय हो गया. गोयनका के आरपी-एसजी समूह ने सोमवार को आईपीएल की लखनऊ टीम 7090 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि में खरीदी.

    इसे भी देखें, विराट कोहली की शॉट प्रैक्टिस देख ईशान किशन का मुंह रह गया खुला का खुला- Video

    आईसीसी के एक वरिष्ठ सूत्र ने गुरुवार को कहा, ‘हां, सौरव गांगुली पहले ही एटीके मोहन बागान प्रबंधन को पत्र भेज चुके हैं और उन्हें सूचित कर दिया है कि वह क्लब के निदेशक मंडल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. इसका कारण है कि आरपी-संजीव गोयनका समूह अब आईपीएल टीम का मालिक है. इसलिए यह हितों के टकराव का मामला हो सकता है.’

    सूत्र ने कहा, ‘आईपीएल बोली पूरी होने के बाद यह औपचारिकता थी और गांगुली ने जरूरी काम किया. आरपी-एसजी समूह के बोली में सफल नहीं होने तक यह हितों के टकराव का मामला नहीं था क्योंकि वे आईपीएल का हिस्सा नहीं थे.’ इससे पहले गोयनका ने न्यूज 18 से कहा था कि पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली निदेशक मंडल से हट जाएंगे. गोयनका ने कहा था, ‘मुझे लगता है कि वह (एटीके) मोहन बागान से पूरी तरह से हट जाएंगे. इस बारे में घोषणा सौरव को ही करनी है. मेरे कहने का मतलब है, माफ कीजिए. मुझे लगता है कि मैंने जल्दबाजी कर दी.’

    Tags: Cricket news, IPL 2022, Sourav Ganguly