GT Inning
108/2 (11.3 ov)
Shahrukh Khan 10(6)*
Sai Sudharsan 53 (35)
Rajasthan Royals elected to bowl
PAK vs NEP Highlights: एशिया कप में पाकिस्तान का जीत के साथ आगाज, पहले मैच में नेपाल को 238 रन से हराया
{"_id":"64ef028e956e07c6df01e73e","slug":"pak-vs-nep-live-cricket-score-pakistan-vs-nepal-asia-cup-2023-1st-match-at-multan-stadium-stadium-updates-2023-08-30","type":"live","status":"publish","title_hn":"PAK vs NEP Highlights: एशिया कप में पाकिस्तान का जीत के साथ आगाज, पहले मैच में नेपाल को 238 रन से हराया","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुल्तान
Published by: रोहित राज
Updated Wed, 30 Aug 2023 09:39 PM IST
खास बातें
Asia Cup Nepal vs Pakistan 2023 Highlights : एशिया कप के 16वें संस्करण का आगाज बुधवार (30 अगस्त) को हुआ। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान के सामने नेपाल की चुनौती थी। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने 50 ओवर में छह विकेट पर 342 रन बनाए। उसके लिए बाबर आजम ने 151 और इफ्तिखार अहमद ने नाबाद 109 रन की पारी खेली। जवाब में नेपाल की टीम 104 रन पर सिमट गई।

पाकिस्तान बनाम नेपाल
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos
लाइव अपडेट
09:29 PM, 30-Aug-2023
पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रन से हराया
पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 का आगाज जीत के साथ किया है। टूर्नामेंट के पहले मैच में उसने नेपाल को 238 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में छह विकेट गंवाकर 342 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम ने 151 रन और इफ्तिखार अहमद ने नाबाद 109 रन की पारी खेली। जवाब में नेपाल की टीम 23.4 ओवर में 104 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान को अगला मैच दो सितंबर को भारत के खिलाफ खेलना है। वहीं, नेपाल का अगला मैच चार सितंबर को भारत के खिलाफ है।पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही थी। फखर जमान 14 रन और इमाम उल हक पांच रन बनाकर चलते बने थे। इसके बाद बाबर और मोहम्मद रिजवान ने तीसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी निभाई। रिजवान 50 गेंदों में छह चौके की मदद से 44 रन बनाकर रन आउट हुए। अगहा सलमान पांच रन बनाकर संदीप लमिछाने का शिकार बने। इसके बाद मुल्तान में बाबर और इफ्तिखार का तूफान देखने को मिला। बाबर ने वनडे करियर का 19वां शतक लगाया। वह 131 गेंदों में 14 चौके और चार छक्के की मदद से 151 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, इफ्तिखार ने 67 गेंदों पर वनडे करियर का पहला शतक जड़ा। इफ्तिखार 71 गेंदों में 11 चौके और चार छक्के की मदद से 109 रन बनाकर नाबाद रहे। शादाब चार रन बनाकर नाबाद रहे। नेपाल की ओर से सोमपाल कामी ने दो विकेट लिए। वहीं, करण केसी और लमिछाने को एक-एक विकेट मिला।
जवाब में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ ने नेपाल के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। 14 रन तक टीम ने तीन विकेट गंवा दिए थे। कुशल भुर्तेल आठ रन, आसिफ शेख पांच रन और कप्तान रोहित पौडेल खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। आरिफ शेख और सोमपाल कामी ने चौथे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को हारिस ने तोड़ा। उन्होंने आरिफ शेख को बोल्ड किया। शेख 38 गेंदों में 26 रन बना सके। इसके बाद हारिस ने सोमपाल को रिजवान के हाथों कैच कराया। वह 46 गेंदों में 28 रन बना सके। फिर शादाब खान की फिरकी का जादू देखने को मिला। उन्होंने चार विकेट लेकर नेपाल के लोअर ऑर्डर को समेट दिया। गुलशन झा 13 रन, दीपेंद्र सिंह तीन रन, कुशाल मल्ला छह रन बनाकर आउट हुए, तो संदीप लमिछाने और ललित राजबंशी खाता भी नहीं खोल सके। पाकिस्तान की ओर से शादाब ने चार विकेट लिए। वहीं, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ को दो-दो विकेट मिले। नसीम शाह और मोहम्मद नवाज को एक-एक विकेट मिला।
09:07 PM, 30-Aug-2023
PAK vs NEP Asia Cup Live: नेपाल को लगा छठा झटका
नेपाल को छठा झटका मोहम्मद नवाज ने दिया। नवाज ने 21वें ओवर की पांचवीं गेंद पर दीपेंदर सिंह को क्लीन बोल्ड कर दिया। दीपेंदर ने 11 गेंद पर तीन रन बनाए। नेपाल का स्कोर अब 21 ओवर में छह विकेट पर 91 रन है। गुलशन झा 13 रन बनाकर नाबाद हैं। दीपेंदर के आउट होने के बाद कुशल मल्ला क्रीज पर आए हैं।08:55 PM, 30-Aug-2023
PAK vs NEP Asia Cup Live: हारिस को मिली दूसरी सफलता
हारिस रऊफ को दूसरी सफलता 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर मिली। हारिस ने सोमपाल कामी को विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराया। कामी ने 46 गेंद पर 28 रन बनाए। नेपाल ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 86 रन बना लिए हैं। गुलशन झा 11 और दीपेंदर सिंह एक रन बनाकर नाबाद हैं।08:42 PM, 30-Aug-2023
PAK vs NEP Asia Cup Live: नेपाल को लगा चौथा झटका
नेपाल को चौथा झटका हारिस रऊफ ने दिया। हारिस ने आरिफ शेख को क्लीन बोल्ड कर दिया। आरिफ 38 गेंद पर 26 रन बनाकर 15वें ओवर की चौथी गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। नेपाल ने 16 ओवर में चार विकेट पर 82 रन बना लिए हैं। सोमपाल कामी 28 और गुलशन झा आठ रन बनाकर नाबाद हैं।08:23 PM, 30-Aug-2023
PAK vs NEP Asia Cup Live: नेपाल के 50 रन पूरे
नेपाल की टीम पाकिस्तान के खिलाफ 50 रन पूरे कर लिए हैं। उसने 12 ओवर में तीन विकटे पर 64 रन बना लिए हैं। सोमपाल कामी और आरिफ शेख 23-23 रन बनाकर नाबाद हैं।07:27 PM, 30-Aug-2023
PAK vs NEP Asia Cup Live: नेपाल की खराब शुरुआत
नेपाल की शुरुआत काफी खराब हुई है। उसे पहले ओवर में दो झटके लगे। शाहीन अफरीदी ने पांचवीं गेंद पर कुशल भुर्तेल को विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराया। भुर्तेल ने दो चौके लगाकर अच्छी शुरुआत की, लेकिन वह ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए। वह चार गेंद पर आठ रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद अगली ही गेंद पर कप्तान रोहित पोडैल एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। वह खाता नहीं खोल पाए। इसके बाद दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर नेपाल को तीसरा झटका लगा। नसीम शाह ने आसिफ शेख को आउट कर दिया। आसिफ ने पांच गेंद पर पांच रन बनाए और इफ्तिखार अहमद ने उनका कैच लिया। नेपाल ने दो ओवर में तीन विकेट पर 14 रन बनाए हैं।
विज्ञापन
06:49 PM, 30-Aug-2023
PAK vs NEP Asia Cup Live: नेपाल को मिला बड़ा लक्ष्य
पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल के सामने 343 रन का विशाल लक्ष्य रखा है। पाकिस्तान ने 50 ओवर में छह विकेट पर 342 रन बनाए। उसके लिए कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 151 रन बनाए। उन्होंने 131 गेंद की पारी में 14 चौके और चार छक्के लगाए। इफ्तिखार अहमद ने 71 गेंद पर 109 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और चार छक्के लगाए। बाबर के करियर का यह 19वां शतक है। वहीं, इफ्तिखार ने पहला शतक लगाया।विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 44 रन का योगदान दिया। फखर जमान 14 रन बनाकर आउट हुए। इमाम उल हक और आगा सलमान ने पांच-पांच रन बनाए। वहीं, शादाब खान चार बनाकर आउट हुए। नेपाल के लिए सोमपाल कामी ने दो विकेट लिए। करन केसी और संदीप लामिछाने को एक-एक सफलता मिली।
06:05 PM, 30-Aug-2023
PAK vs NEP Asia Cup Live: बाबर का शानदार शतक
बाबर आजम ने नेपाल के खिलाफ एशिया कप के पहले मुकाबले में शानदार शतक लगाया। बाबर ने अपने करियर का 19वां शतक जड़ा है। उन्होंने 42वें ओवर की दूसरी गेंद पर दो रन लेकर शतक पूरा किया। दूसरी ओर, इफ्तिखार अहमद ने अपना अर्धशतक पूरा किया। पाकिस्तान ने 42 ओवर में चार विकेट 228 रन बना लिए हैं। बाबर 102 और इफ्तिखार 51 रन बनाकर नाबाद हैं।05:28 PM, 30-Aug-2023
PAK vs NEP Asia Cup Live: पाकिस्तान का स्कोर 33 ओवर में 157/4
पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ 33 ओवर में चार विकेट पर 157 रन बना लिए हैं। कप्तान बाबर आजम 86 गेंद पर 71 रन बनाकर नाबाद हैं। उनका साथ इफ्तिखार अहमद दे रहे हैं। इफ्तिखार ने 16 गेंद पर 11 रन बनाए हैं। नेपाल की टीम ने अब तक अच्छी गेंदबाजी की है। उसे आखिरी 17 ओवरों में कसी गेंदबाजी करने की जरूरत है। इससे वह पाकिस्तान को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोक सकता है।05:02 PM, 30-Aug-2023