सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Isha Ambani: Mukesh Ambani has handed over the reins of Reliance Retail to Isha Ambani, know everything

Isha Ambani: मुकेश अंबानी ने रिलायंस रिटेल की बागडोर ईशा अंबानी को सौंपी है, जानिए उनके बारे में सबकुछ

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विवेक दास Updated Tue, 30 Aug 2022 03:10 PM IST
सार

Isha Ambani: सोमवार को रिलायंस के 45वें एजीएम के मौके पर रिलायंस के मुखिया मुकेश अंबानी ने शेयरधारकों के सामने ईशा का परिचय रिलायंस रिटेल के नेतृत्वकर्ता के तौर पर कराया।

Isha Ambani: Mukesh Ambani has handed over the reins of Reliance Retail to Isha Ambani, know everything
ईशा अंबानी अपने परिवार के साथ - फोटो : Social Media

विस्तार
Follow Us

रिलायंस के मुखिया मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की पुत्री ईशा अंबानी अब किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। ईशा की पहचान ना केवल उनके माता-पिता के नाम से है बल्कि ईशा ने कारोबारी जगत में भी खुद को स्थापित कर लिया है। बीते सोमवार को रिलायंस के 45वें एजीएम के मौके पर रिलायंस के मुखिया मुकेश अंबानी ने शेयरधारकों के सामने ईशा का परिचय रिलायंस रिटेल के नेतृत्वकर्ता के तौर पर कराया। 

Trending Videos

आइए जानते हैं ईशा अंबानी से जुड़ी हर जरूरी जानकारी। जानते हैं कैसे मुकेश अंबानी की बेटी ने पढ़ाई के बाद पहले नौकरी की फिर करोबार जगत में अपनी पहचान बनाई?

विज्ञापन

23 अक्टूबर 1991 को हुआ जन्म

Isha Ambani: Mukesh Ambani has handed over the reins of Reliance Retail to Isha Ambani, know everything
ईशा और आकाश अंबानी

मुकेश और नीता अंबानी के घर में ईशा एक ट्विन्स के रूप में पैदा हुईं थी। उनके जुड़वां भाई आकाश अंबानी रिलायंस जियो के मुखिया का कारोबार संभाल रहे हैं। ईशा और आकाश का जन्म 23 अक्टूबर 1991 को आईवीएफ के जरिए हुआ। दोनों के जन्म के पहले डॉक्टरों ने मां नीता अंबानी को कह दिया था कि वे कभी मां नहीं बन पाएंगी। डॉक्टरों की बात गलत साबित हुई और चार वर्षों के बाद नीता अंबानी  ने अनंत अंबानी को जन्म दिया। यह एक नेचुरल बर्थ थी।   

येल यूनिवर्सिटी से हासिल की साइकोलॉजी की डिग्री

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईशा अंबानी की स्कूली पढ़ाई मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई। इसके बाद उन्होंने येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में डिग्री हासिल की।

4जी इंटरनेट सेवा लॉन्च करने का आइडिया ईशा का ही था

Isha Ambani: Mukesh Ambani has handed over the reins of Reliance Retail to Isha Ambani, know everything
isha ambani

ईशा अंबानी ने अपना कारोबारी सफर 16 वर्ष की उम्र में ही शुरू कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश में 4जी इंटरनेट सेवा लॉन्च करने का आइडिया उन्हीं का था। साल 2015 में जियो के बैनर तले रिलायंस 4जी इंटरनेट सेवा लॉन्च करने में ईशा ने अहम भूमिका निभाई थी। 

पढ़ाई के बाद पहले की नौकरी

Isha Ambani: Mukesh Ambani has handed over the reins of Reliance Retail to Isha Ambani, know everything
isha ambani - फोटो : vogue

बहुत से लोगों को यह नहीं पता कि ईशा अंबानी ने पढ़ाई पूरा करने के बाद पहले नौकरी की उसके बाद ही अपने पिता के कारोबार में कदम रखा। पढ़ाइ्र पूरी करने के बाद उन्होंने मैकिनसे एंड कंपनी में प्रबंधन सलाहकार के तौर पर जॉब किया। वहां से अनुभव लेने के बाद ईशा अंबानी ने वर्ष 2016 में ऑनलाइन फैशन रिटेलर कंपनी AJIO को लॉन्च किया। आज ये ब्रांड महिलाओं और पुरुषों के बीच खासा लोकप्रिय है। फिलहाल ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल का नेतृत्व कर रही है। रिलायंस रिटेल जल्द ही व्हाट्सएप के सहयोग से व्हाट्सएप पर किराना व्यवसाय शुरू कर रही है। ईशा अंबानी ने इस बारे में रिलायंस के 45वें एजीएम के दौरान शेयरधारकों के सामने एक प्रजेंटेशन भी साझा किया। 

पिरामल ग्रुप के ‘आनंद’ हैं जीवनसाथी

Isha Ambani: Mukesh Ambani has handed over the reins of Reliance Retail to Isha Ambani, know everything
isha ambani marriage - फोटो : instagram

ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर 2018 को पिरामल ग्रुप के आनंद पिरामल के साथ हुई। आनंद पिरामल राजस्थान से हैं। राजस्थान के झुंझनु जिले में पिरामल्स की कोठियां, हवेलियां और पैलेस हैं। ईशा की सास स्वाति पिरामल भी पेशे से साइंटिस्ट और इंडस्ट्रियलिस्ट हैं। स्वाति ही मुंबई की गोपीकृष्णा पिरामल हॉस्पिटल की संस्थापक हैं। वे वर्ष 2012 में पद्मश्री सम्मान हासिल कर चुकी हैं। ईशा की ननद नंदिनी पिरामल ग्रुप का पूरा कारोबार संभालती हैं। ईशा अंबानी के ससुर अजय पिरामल अपनी कंपनी का चेयरमैन होने के अलावे  श्रीराम ग्रुप के चेयरमेन, टाटा सन लिमिटेड के नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, हावर्ड बिजनेस स्कूल के बोर्ड मेंबर, अनंत नैशनल यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट और चेयरमेन, प्रथम एजुकेश फाउंडेशन के चेयरमेन के चेयरमेन का पद भी संभालते हैं। वह आईआईटी इंदौर के चेयरमैन भी रह चुके हैं।

बॉलीवुड में हैं ईशा के दो खास दोस्त

Isha Ambani: Mukesh Ambani has handed over the reins of Reliance Retail to Isha Ambani, know everything
इशा अंबानी-प्रियंका चोपड़ा - फोटो : अमर उजाला

ईशा अंबानी की बॉलीवुड में दो सहेलियां हैं। उनकी बचपन की सहेली कियारा आडवाणी हैं और उनकी दूसरी दोस्त प्रियंका चोपड़ा हैं। ईशा अंबानी की पार्टी में उनकी ये दो सहेलियां मौजूद होती हैं। कियारा आडवाणी ईशा अंबानी की स्कूल फ्रेंड हैं। 

विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed