sports breaking news west indies women vs india women live score highlights
Sports Breaking: खेल की दुनिया की छोड़ी से बड़ी खबरें, एक क्लिक में देखें पूरा अपडेट
Written ByNBT NEWS DESK | नवभारतटाइम्स.कॉम30 Jan 2023, 10:56 pm
Sports News Today LIVE: भारतीय महिला टीम ने जहां एक दिन पहले इंग्लैंड को हराकर अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया तो हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को लखनऊ T20 में रोमांचक हार दी। आज भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच T20 ट्राई सीरीज का अंतिम ग्रुप मैच खेला गया। भारत ने इसे 8 विकेट से जीता।
LIVE NOW
Sports News Today LIVE: भारतीय महिला टीम ने जहां एक दिन पहले इंग्लैंड को हराकर अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया तो हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को लखनऊ T20 में रोमांचक हार दी। आज भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच T20 ट्राई सीरीज का अंतिम ग्रुप मैच खेला गया। भारत ने इसे 8 विकेट से जीता।
LIVE UPDATES
10:56 PM, Jan 30 2023
आईलीग में चर्चिल ब्रदर्स को मिली जीत
अनिल गांवकर के गोल से चर्चिल ब्रदर्स ने आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में सुदेवा दिल्ली एफसी को 1-0 से हराकर अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया। अनिल ने मैच का एकमात्र गोल 83वें मिनट में किया। इस जीत से चर्चिल ब्रदर्स के 14 मैच में 20 अंक हो गए हैं जबकि सुदेवा की टीम अंक तालिका में अंतिम स्थान पर चल रही है।
10:56 PM, Jan 30 2023
महिलाओं में दूसरे नंबर पर पहुंचे सबालेंका
महिला वर्ग में खिताब जीतने वाली आर्यन सबालेंका डब्ल्यूटीए रैंकिंग में पांचवें स्थान से अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरी रैंकिंग की बराबरी पर पहुंच गयी। वह अब तीन बार की ग्रैंड स्लैम विजेता इगा स्वियातेक से पीछे है। सबालेंका ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में एलेना रायबकिना को 4-6, 6-3, 6-4 से शिकस्त देकर अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम जीता था।
10:55 PM, Jan 30 2023
जोकोविच रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे
ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियनशिप नोवाक जोकोविच सोमवार को जारी एटीपी की नवीनतम रैंकिंग में कार्लोस अल्काराज को हटाकर एक बार फिर से शीर्ष पर पहुंच गये। इससे पहले जोकोविच पांचवें स्थान पर काबिज थे और कम्प्यूटरीकृत रैंकिंग के 50 साल के इतिहास में यह शीर्ष स्थान पर पहुंचने के क्रम में सबसे बड़ी छलांग है। यह जोकोविच के लिए शीर्ष रैंकिंग के साथ 374 वां सप्ताह होगा। जोकोविच ने रविवार को पुरुष एकल फाइनल में स्टेफानोस सिटसिपास को 6-3 7-6(4) 7-6(5) से हराकर 10वीं आस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियनशिप और रिकॉर्ड बराबरी करने वाला 22वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था।
09:11 PM, Jan 30 2023
8 विकेट से जीता भारत
भारतीय महिला टीम ने त्रिकोणीय सीरीज के आखिरी ग्रुप मुकाबले में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया दिया है। 95 रनों के लक्ष्य को भारत ने 14वें ओवर में हासिल कर लिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर 32 और जेमिमा 42 रन बनाकर नाबाद रहीं। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी हुई। दो फरवरी को फाइनल मुकाबले में भारत की भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम से होगा। टूर्नामेंट में टीम इंडिया एक भी मैच नहीं हारी है।
08:56 PM, Jan 30 2023
10 ओवर में 65 रन
भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और स्मृति मंधाना सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गईं। हरलीन देओल के बल्ले से भी सिर्फ 13 रन ही निकले। लेकिन जेमिमा रोड्रिग्स ने एक छोर से पारी संभाल कर रही। 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट पर 65 रन हो चुका है। जेमिमा के साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर क्रीज पर हैं।
07:57 PM, Jan 30 2023
भारत के सामने 95 रनों का लक्ष्य
वेस्टइंडीज की महिला टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 94 रन ही बना पाई। अंत में जैदा ने 2 छक्कों की मदद से 21 रन बनाए। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट लिये। उन्होंने दो ओवर मेडन डाले। पूजा वस्त्राकर ने भी दो विकेट लिये।
07:38 PM, Jan 30 2023
मुश्किल में वेस्टइंडीज की टीम
16 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 4 विकेट पर 69 रन ही है। जेम्स 18 गेंदों पर सिर्फ 10 रन बनाकर खेल रही हैं। वहीं शबिका गजनबी ने 16 गेंदों पर 11 रन बनाए हैं। शिखा पांडे ने 3 ओवर में 28 रन खर्च कर दिये हैं। लेकिन अन्य सभी गेंदबाज किफायती रहीं। दीप्ति शर्मा ने 3 ओवर में 4 जबकि राजेश्वरी ने 4 ओवर में 9 रन दिये हैं।
07:22 PM, Jan 30 2023
पूजा को विकेट, वेस्टइंडीज को चौथा झटका
वेस्टइंडीज की टीम को 12वें ओवर में चौथा झटका लग गया है। पूजा वस्त्राकर ने कप्तान हेले मैथ्यूज को आउट कर दिया। टीम का स्कोर 53 रन पर 4 विकेट है। इसमें 34 रनों का योगदान मैथ्यूज के बल्ले से ही आए हैं। इस विकेट के साथ ही वेस्टइंडीज की महिला टीम के लिए परेशानी बढ़ गई है।
07:13 PM, Jan 30 2023
भारतीय गेंदबाजों का दबदबा बरकरार
मुकाबले में अभी भी भारतीय महिला टीम की गेंदबाजों का दबदबा बरकरार है। वेस्टइंडीज महिला टीम का स्कोर 10 ओवर के बाद 46 रन ही है। उनके तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। राजेश्वरी गायकवाड़ ने 9वें ओवर में जोसेफ को आउट किया। 15 गेंदों पर वह सिर्फ 3 रन ही बना पाईं।
06:51 PM, Jan 30 2023
दीप्ति शर्मा को दो गेंदों पर दो विकेट
भारतीय टीम के लिए स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने दो गेंदों पर दो विकेट झटक लिये। उन्होंने चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर रशादा विलियम्स को बोल्ड किया। अगली ही गेंद पर दीप्ति ने शेमेन कैंपबेल को भी बोल्ड कर दिया। वह खाता भी नहीं खेल पाईं। 4 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 18 रन पर दो विकेट है।
भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही त्रिकोणिय सीरीज का यह आखिरी मुकाबला है। भारत और साउथ अफ्रीका की टीम पहले ही फाइनल में जगह पक्की कर चुकी है।
04:41 PM, Jan 30 2023
भारतीय पुरुष हॉकी कोच ने दिया इस्तीफा
ग्राहम रीड ने ओडिशा में विश्व कप के समापन के एक दिन बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया। भारत भुवनेश्वर और राउरकेला में आयोजित इस टूर्नामेंट में नौवें स्थान पर रहा, जहां जर्मनी ने फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में बेल्जियम को हराकर खिताब जीता था। टीम इंडिया क्रॉसओवर मुकाबले में न्यूजीलैंड से हार गई थी।
03:57 PM, Jan 30 2023
मुरली विजय ने लिया संन्यास
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। 2008 में भारत के लिए पहला टेस्ट खेलने वाले मुरली विजय करीब 5 साल से टीम से बाहर चल रहे थे। 2018 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विजय ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट मैच खेला था।
02:30 PM, Jan 30 2023
रग्बी इंडिया ने ओडिशा में 15 एस चैंपियनशिप के साथ 2023 की शुरुआत की
नेशनल रग्बी 15एस चैंपियनशिप (डिवीजन 1) का केआईआईटी विश्वविद्यालय में शुभारंभ हो गया है, जहां कुल 17 टीमें पुरुष और महिला वर्ग में भाग ले रही हैं, जिनमें भारतीय राष्ट्रीय टीमों के कुछ बड़े नाम भी शामिल हैं। क्लब भारत में रग्बी के लिए आधारशिला की तरह हैं। खिलाड़ी राष्ट्र के लिए खेलते समय अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते हैं। यह पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए तीन राष्ट्रीय इंटर-क्लब 15 एस रग्बी टूर्नामेंट (डिवीजन 1, डिवीजन 2, और डिवीजन 3) आयोजित करने के लिए रग्बी इंडिया को गर्व महसूस कराते हैं।
01:21 PM, Jan 30 2023
खेलो इंडिया से जुड़ा ‘स्पोटर्स फोर ऑल’
स्पोटर्स फोर ऑल’ ने अगले पांच साल के लिए खेलो इंडिया युवा खेलों के साथ करार किया है। इस साझेदारी के तहत एसएफए अगले पांच साल में 12 करोड़ 50 लाख रूपये का निवेश करेगा। खेलो इंडिया युवा खेलों का पांचवां सत्र मध्यप्रदेश में सोमवार से शुरू हुआ।
कैमरून ग्रीन की सबसे बड़ी चुनौती गेंदबाजी : मैकडोनाल्ड
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने स्वीकार किया है कि भारत के खिलाफ नौ फरवरी से शुरू हो रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन की सबसे बड़ी चुनौती फिर से गेंदबाजी के लिए समय पर तैयार रहना होगा। मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन अपनी चोटिल होने के बाद, क्रिकेट के मैदान से दूर हो गए थे। वह वर्तमान में पिछले दो दिनों से सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के प्रशिक्षण शिविर का हिस्सा है और लगातार प्रगति कर रहे हैं, लेकिन वह नागपुर टेस्ट में गेंदबाजी करने के लिए फिट होने की दौड़ में है।
12:03 PM, Jan 30 2023
अलीरेजा गोल्फ सऊदी के नए सीईओ नियुक्त
नूह अलीरेजा को गोल्फ सऊदी का नया सीईओ नियुक्त किया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एशियाई खेलों में सऊदी अरब की राष्ट्रीय टीम के पूर्व सदस्य अलीरेजा ने माजिद अलसोरौर की जगह ली है। माजिद अलसोरौर गोल्फ सऊदी के बोर्ड सदस्य और सऊदी गोल्फ फेडरेशन के उपाध्यक्ष और अरब गोल्फ फेडरेशन के सचिव के रूप में बने रहेंगे।
10:01 AM, Jan 30 2023
ग्राहम अर्नाल्ड ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल टीम के कोच फिर बने
ग्राहम अर्नाल्ड एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल टीम के कोच बने हैं। वह लगातार दूसरे फीफा विश्व कप में टीम के साथ होंगे। ऑस्ट्रेलिया ने पेनल्टी शूटआउट में पेरू को हराकर दोहा में हुए विश्व कप के लिए क्वॉलिफाइ किया था। ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप में दो ग्रुप मैच जीते और अंतिम 16 में अर्जेंटीना से हार गया। अर्नाल्ड का करार विश्व कप तक ही था लेकिन फुटबॉल आस्ट्रेलिया ने सोमवार को उनका करार अगले साल तक बढ़ाने का ऐलान किया।
09:59 AM, Jan 30 2023
Ind vs NZ: पिच से हैरान हैं हार्दिक पंड्या, दिया ऐसा बयान
छोटे लक्ष्य के बावजूद रोमांच की पराकाष्ठा तक पहुंचने वाले मुकाबले को जीतने के बाद हार्दिक पंड्या ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो पिच ने हैरान किया। मुश्किल पिच को लेकर कोई परेशानी नहीं है, लेकिन ऐसा T20 खेले के लिए नहीं हो सकता है।
09:55 AM, Jan 30 2023
विश्व विजेता बनने के बाद महिला टीम का धांसू डांस
09:54 AM, Jan 30 2023
विश्व विजेता बनने के बाद रोने लगीं शेफाली वर्मा
09:53 AM, Jan 30 2023
भारत ने रोमांचक मुकाबले में न्यूजलैंड को हराया
भारतीय टीम ने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया। न्यूजीलैंड ने सिर्फ 8 विकेट पर 99 रन बनाए थे, जबकि भारत को इसे पाने में 19.5 ओवर लग गए। उसके लिए मैच में अर्शदीप ने सबसे अधिक 2 विकेट, जबकि सूर्यकुमार यादव ने सबसे अधिक नाबाद 26 रन ठोके।
09:41 AM, Jan 30 2023
INDW vs WIW: भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला आज
नमस्ते,नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में आपका स्वागत है। भारतीय महिला टीम ने जहां एक दिन पहले इंग्लैंड को हराकर अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया तो हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को लखनऊ T20 में रोमांचक हार दी। आज भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच T20 ट्राई सीरीज का एक अहम मुकाबला खेला जाएगा।