FCI Assistant Result 2023: भारतीय खाद्य निगम असिस्टेंट ग्रेड III का रिजल्ट आज होगा जारी, यहां से करें चेक
FCI Assistant Result 2023: भारतीय खाद्य निगम (FCI) आज फेज I के लिए FCI असिस्टेंट ग्रेड III का रिजल्ट (FCI Assistant Result 2023) जारी करेगा. रिजल्ट (Result) जारी होने के बाद उम्मीदवार इस लिंक fci.gov.in के जरिए...और पढ़ें

FCI Assistant Result 2023: भारतीय खाद्य निगम (FCI) आज यानी 28 फरवरी, 2023 को फेज I के लिए FCI असिस्टेंट ग्रेड III का रिजल्ट (FCI Assistant Result 2023) जारी करेगा. उम्मीदवार जो भी FCI Assistant Grade III परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे FCI की आधिकारिक वेबसाइट fci.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट (FCI Assistant Result 2023) चेक कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिस के अनुसार फेज I के रिजल्ट के साथ फेज II के लिए कॉल लेटर भी डाउनलोड करना होगा.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://fci.gov.in/ पर क्लिक करके भी FCI Assistant Grade III का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट (FCI Assistant Result 2023) देख सकते हैं. FCI Result का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर 28 फरवरी, 2023 तक अस्थाई रूप से होस्ट किया जाएगा. वे उम्मीदवार जो फेज I परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे, उन्हें फेज II परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. दूसरे फेज की परीक्षा 5 मार्च, 2023 को आयोजित की जाएगी.
FCI Assistant Result 2023 ऐसे करें चेक
FCI की आधिकारिक वेबसाइट fci.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें.
पेज पर उपलब्ध FCI Assistant Grade III Result 2022 लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
आपका FCI Assistant Result 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
FCI Assistant Result 2023 चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.